BaandaNationalStateUttar-pradesh

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का प्रमुख सचिव गृह ने किया स्थलीय निरीक्षण – बांदा |

सहजाद अहमद |

उत्तर प्रदेश के बांदा में आज प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पहुंचकर निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का स्थलीय निरीक्षण किया । इस मौके पर जिले के तमाम अधिकारी लक्षण के लिए मौजूद रहे और जिले के सभी अधिकारियों के साथ मिलकर प्रमुख सचिव गृह ने निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया ।

इसके बाद प्रमुख सचिव ने जिले के समस्त अधिकारियों, एक्सप्रेस-वे में कार्य कर रहे अधिकारियों व संबंधित कार्यदाई संस्था के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसके बाद कार्य को तेजी से करते हुए अति शीघ्र पूर्ण करने की बात कही । पूरी जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे यहां के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है, इसके शुरू हो जाने के बाद चित्रकूट से दिल्ली तक का सफर लगभग 7 घंटे में ही तय कर लिया जाएगा, इसके निर्माण से पूरे क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों में तेजी आएगी, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के कार्य को पूर्ण करने के लिए प्रदेश के मुखिया व उद्योग मंत्री द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे, उसी प्रयास के चलते 36 महीनों में एक्सप्रेस-वे का निर्माण होना तय हुआ था, लेकिन दो दिवसीय लहर के बाद भी निर्माण करने वाली कार्रवाई संस्था के द्वारा 28 महीने में ही एक्सप्रेस-वे का कार लगभग पूर्ण कर लिया गया है । अगर बात करें निर्माण कार्य की अभी तक लगभग 97% कार्य पूर्ण हो चुका है, वही एक्सप्रेस-वे के कार्य पूर्ण होते ही देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा संभावित जुलाई के द्वितीय सप्ताह में यहां पहुँचकर इसका अनावरण किया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button