
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पचगांवा गांव में पति ने 26 वर्षीय पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी । मृतका तीन पुत्रों की मां थी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है । गुप्त सूचना के आधार पर पति को नवादा स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया । सूचना मृतका के परिजनों को दी गयी है । फिलहाल पुलिस गिरफ्तार से पूछताछ करने में जुट गयी है ।
बताया जाता है कि मृतका गुडिया देवी की शादी लखीसराय के शंकर मुहल्ले में मुरारी राउत के पुत्र प्रवेश मंडल से हुआ था। शादी के बाद दोनों से तीन पुत्र की प्राप्ति हुई । प्रवेश मंडल ससुराल में ही पत्नी के साथ रहता था। उसे शक था कि पत्नी का अबैध संबंध गांव के ही कुछ युवकों से है। आये दिन दोनों के बीच नोंकझोक हुआ करता था । रविवार की देर रात पति ने गले में गमछा लपेट गला दबाकर हत्या कर दी ।
सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार ने शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर भेजा । इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर हत्यारोपी पति को नवादा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया ।
उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दी गयी है । उनके आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी । पोस्टमार्टम के बाद शव मृतका के परिजनों के हवाले किया जाएगा । फिलहाल गिरफ्तार से पूछताछ की जा रही है ।