अम्बेडकर जयंती के अवसर पर हुई अर्जक पद्धति से शादी – नवादा |
उपेंद्र पथिक ने कराया वर वधु को प्रतिज्ञापन

रवीन्द्र नाथ भैया |
डॉ अम्बेडकर जयंती के अवसर पर गुरुवार की देर रात हिसुआ प्रखंड के कहरिया गांव में प्यारेलाल मोहन के पुत्र सिद्धांत कुमार की शादी गया जिला के उसरी गांव निवासी सत्येंद्र मांझी की पुत्री करिश्मा कुमारी के साथ अर्जक पद्धति से सम्पन्न हुई।
अर्जक संघ सांस्कृतिक समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र पथिक ने वर वधु को पति पत्नी के रूप रहने, वैवाहिक जीवन को मधुर और अविच्छिन्न बनाने, तथा मानव मानव की बराबरी वाले समाज की समृद्धि में योगदान देने का शपथ हिंदी में कराया। विवाहोपरांत वर और वधु को विवाह प्रतिज्ञापन की एक एक प्रति भी दी गई जिसमें वर वधु के अलावा विवाह करनेवाले औऱ दोनों पक्ष के दो दो गवाह का हस्ताक्षर था।
श्री पथिक ने कहा कि कम खर्च, कम समय, कम परेशानी, वैज्ञानिक सोच और मानववाद की स्थापना ही इस विवाह पद्धति की विशेषता है।
गोरेलाल मांझी की अध्यक्षता में आयोजित विवाह समारोह का संचालन अर्जक नेता सकलदेव मांझी ने किया ।
इस अवसर पर जाने माने गायककार बृजमोहन सिंह और जंग बहादुर सिंह की सृजन टीम के द्वारा रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर समाज में व्याप्त अन्धविश्वास और कुरीतियों को मिटाकर मानववाद स्थापित करने पर बल दिया।
मौके पर पूर्व मुखिया अरविंद मांझी, अश्विनी वर्मा, मुकेश मांझी, मिथलेश मांझी,जैकी कुमार, रामबालक मांझी,महेश मांझी, सिया देवी,उषा देवी,अनिरुद्ध मांझी,विजय राउत,दीपक पासवान,श्रीकांत कुशवाहा, बंगाली मांझी आदि ने वर वधु को मंगलकामना देते हुए कहा कि अर्जक पद्धति से हम सबों का विकास और समृद्धि हो सकेगा।
विवाह के पूर्व अर्जक नेता सकलदेव मांझी की अध्यक्षता में डॉ आंबेडकर जयंती को चेतना दिवस के रूप में मनाया गया जिसे मोसाफिर कुशवाहा, सौरभ सुमन, उमेश बौद्ध, अरविंद मांझी, मनोज कुमार,अश्विनी वर्मा, उपेंद्र पथिक आदि ने संबोधित किया।