विश्व धरोहर दिवस के मौके पर सरस्वती बालिका विद्यालय परिवार ने वृक्षारोपण कर मनाया अपनी छात्रा का जन्मदिवस – पश्चिम चंपारण |

सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। नगर के राज देवड़ी स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की द्वितीय कक्षा की छात्रा प्रियांशी कुमारी का जन्मदिन उत्सव विद्यालय परिसर में वृक्ष लगाकर मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सिम्मी कुमारी ने बताया हमारे यहां पढ़ने वाले भैया/बहनों के जन्मदिन उत्सव पर हम विद्यालय में वन्दना के दौरान भगवान के तैलचित्र के सामने दीपक जलाकर व
वृक्ष लगवा कर मनाते हैं।
इस अवसर पर एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई जाती हैं वर्षों से यह परंपरा मेरे विद्यालय में चली आ रही है।
वृक्ष लगाने से एक तो पर्यावरण को शुद्ध रखने में मदद मिलता है दूसरा छात्राओं में वृक्ष लगाने तथा इसे बचाने के प्रति दायित्वबोध
तथा भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता भी बना रहता है।
इस मौके पर प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों व नागरिकों से किसी भी मांगलिक अवसर पर कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाने का आह्वान किया।
मौके पर छात्रा के अभिभावक रमण गुप्ता, प्राचार्य रंजीत मिश्रा, प्राचार्य धर्मवीर, आयुषी कुमारी, कनक कुमारी, प्रमोद मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहे।