BiharCrimeLife StyleState
एक ने खायी जहर तो दूसरी ने फांसी लगा की आत्महत्या – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में घटित दो अलग अलग घटनाओं में नाबालिग युवती समेत दो की असमय मौत हो गयी. एक ने जहर खाकर जान दी तो दूसरी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली.
बताया जाता है कि अवधेश सिंह का पुत्र बिट्टू कुमार ने जहर खा लिया. परिजन ईलाज के लिए अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जहां से चिकित्सकों ने बिम्स स्थानांतरित कर दिया. बिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. परिजन मौत का कारण ह्रदय रोग बता रहे हैं.लेकिन सच्चाई कुछ और है.
शव के गांव पहुंचते ही भोला यादव की 16 वर्षीय पुत्री ने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर लिया. परिजन आनन फानन में पुलिस सूचना दिये बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया.