AdministrationBiharLife StyleState

11 सूत्री मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना – पश्चिम चंपारण |

सतेन्द्र पाठक |

बेतिया। बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ एटक पश्चिम चम्पारण की ओर से 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया, रसोईया को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, मानदेय में बढोत्तरी करने, रिक्त पदों पर रसोईया की बहाली करने, मृत रसोईया के परिवार को अविलंब अनुग्रह राशि का भुगतान करने, मध्याहन योजना में एन जी ओ का प्रवेश बंद करने, जिला मध्याहन भोजन कार्यालय के कर्मियों की मनमानी पर रोक लगाने, रसोईया के सेवानिवृत्त का उम्र 65 बर्ष करने, आदि मांगों को लेकर धरना दिया गया।

धरना को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश क्रांति ने कहा कि इस महंगाई में मात्र 1650 रूपया रसोईया को भुगतान करना मानव श्रम का खुला शोषण है, अगर इस साल के बजट में रसोईया के मानदेय की वृद्धि नहीं की गई, तो रसोईया सरकार से आर पार की लड़ाई लडने के मूड में है, यदि पश्चिम चम्पारण मध्याहन भोजन कार्यालय के कर्मी अपनी कार्यशैली नहीं बदलते तो मध्याहन भोजन कार्यालय का भी घेराव किया जायेगा, शहरी क्षेत्र में एन जी ओ का प्रवेश बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, यदि शहरी क्षेत्र में एन जी ओ को लाया गया। तो संघ इसका जबरदस्त विरोध करेगा।
धरना को बिहार राज्य किसान सभा के नेता राधामोहन यादव, बब्लू दूबे, केदार चौधरी,रसोईया संघ के जिला अध्यक्ष लालबाबु राम, रामाश्रय हजरा, जिला सचिव वीणा देवी, निर्मला, अनिता, मुन्नी, शोभा, उर्मिला, झूना,आशा, रिंकू, रिंकी, कविता, आदि ने संबोधित किया।
धरना की अध्यक्षता गिरजा देवी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button