
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में बुधवार को पीएचडी और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में में पीएचडी द्वारा बहाल किये गये पंप आपरेटरों को पंप संचालन से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सहायक अभियंता सौरव कुमार की देखरेख में दिया गया।प्रशिक्षण जेई प्रिंस कुमार ने दिया। प्रशिक्षण के दौरान मौजूद पंप आपरेटरों को पंप संचालन करने का सही तरीका बताया गया। आपरेटरों को पानी बर्बाद होने से किस प्रकार बचाना हैं। कब पंप चालू करना है या फिर बंद करना हैं। जिससे समय पर लोगों को पानी मिल सके। पानी की बर्बादी को रोकने के लिए लोगों को जागरुक करे। आपरेटरों को उनके दायित्व को समझाते हुए कहा कि मोटर चालू करने के क्षेत्र में कम से कम एकबार जरुर घूमे। इससे आपको पता चलेगा कि आपके क्षेत्र के लोग किस प्रकार पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह भी बताया गया कि सप्लाई वाटर में अगर मोटर लगाये तो इसकी सूचना विभाग को दे। उक्त लोगो पर जांच कर प्राथमिकी दर्ज करवाई जायेगी। जेई ने बताया कि जिस टोला में अबतक पानी नहीं पहुंच सका है उस टोले का सर्वे कराया जा रहा है और उक्त टोला में जल्द ही पानी पहुंचाया जायेगा।
आपरेटरों को यह भी बताया गया कि समय-समय पर पानी का टेस्टिंग कराये और उसका जांच रिर्पोट अपने पास रखे।