नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहली दुर्घटना बड़ी गुलनी गांव के पास हुई जिसमें भज्जू यादव के बेटे संतोष यादव(30) की मौत हो गई। बताया गया कि संतोष अपने साथी नीतीश कुमार के साथ बाइक से आढ़ा जा रहा था। गुलनी के पास डिवाइडर से बाइक टकराने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
दूसरी घटना धेवधा गांव के पास हुई जिसमें कौआकोल थाना क्षेत्र के धमनी गांव के रामधनी साव के पुत्र दिलीप कुमार व कैलाश यादव के पुत्र विपीन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।