BiharCrimeState

ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक कि मौत तीन घायल – पूर्णिया |

संतोष कुमार |

धमदाहा थाना क्षेत्र अन्तर्गतNew भवानीपुर धमदाहा स्टेट हाइवे पर ढोकवा मोड़ लीची बगान के पास शनिवार के अहले सुबह एक बाइक पर सवार चार युवक एवं ट्रेक्टर के बीच जोरदार टक्कर हुई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं तीनों घायल युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को पूर्णियां मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। अस्पताल के डॉक्टर ने घायल तीनों युवकों में एक हालत काफी गंभीर बताया ,मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम 18 वर्षीय दिलखुश कुमार है, जो पटराहा के खूंट घाट निवासी बालेश्वर मंडल का पुत्र बताया जाता है। अन्य घायल में एक युवक सखुआटोला का धर्मेन्द्र कुमार मंडल एवं दूसरा युवक बिशनपुर पंचायत के कवैया ग्राम का नीतीश कुमार मंडल है,जबकि एक युवक का नाम व पता नहीं चल पाया है। घटना 04 बजे सुबह के आसपास का बताया जा रहा है, जिसकारण ट्रैक्टर ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा दिन साफ होते ही जब राहगीरों की नजर घायल युवकों पर पड़ी तो उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकठ्ठा कर तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया वहीं मृत पड़े युवक के परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर मृत युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच कर शव को सड़क पर रखकर घंटों जाम रखा एवं बबाल काटा इधर घटना की जानकारी मिलने पर धमदाहा डीएसपी रमेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर उग्र लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णियां भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button