
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के रजौंध गांव के समीप अज्ञात हाईवा व इंडिगो कार की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत व दो की हालत गंभीर पावापुरी विम्स अस्पताल रेफर,परना डाबर गांव के रहने वाले मृतक के भाई अजय कुमार ने बताया कि तीनो भाई सिरदला से समान की खरीदारी कर इंडिगो कार से अपने गांव आ रहे थे। हाईव ट्रक व इंडिगो कार की आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो जाती है मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।
उन्होंने कहा कि बिरेंद्र प्रसाद का पुत्र 22 वर्षीय मनोज कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गयी। वरिष्ठ नारायण व राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल है। दोनों घायलों को चिंताजनक हालत में पावापुरी विम्स अस्पताल रेफर किया गया है।
25 दिन पहले मृतक की हुई थी विवाह घर से निकली अर्थी:-
मृतक के भाई ने कहा कि 25 दिन पहले मनोज कुमार का विवाह अंजू कुमारी से हुई थी सभी परिवार धूमधाम से विवाह में शामिल हुए थे। पत्नी की हाथ की मेहंदी भी नहीं उतरी कि उससे पहले मांग का सिंदूर पत्नी को धोना पड़ा। मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया . उन्होंने कहा कि दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हैं। मौत की खबर मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।