BiharCrimeLife StyleState

बिहारशरीफ व्यव्हार न्यायलय की चारदीवारी गिरने से एक महिला की मौत कई जख्मी – बिहार शरीफ ।

रवि रंजन ।

नालंदा : नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ कोर्ट के चारदीवारी गिरने से मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई है । जबकि हादसे में चार लोग जख्मी हो गए हैं । घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गयी । नगर थाना पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को मलबे से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजी ।

मृतक की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावा विशुनपुर की रहनेवाली है । वह अपनी पुत्री के साथ तारीख पर कोर्ट आई थी । वह पुत्री मनीषा कुमारी और नतनी रुही के साथ नास्ता करने के लिए ठेला के पास गई हुई थी।। उसी दौरान यह हादसा हुआ । इसके अलावे खरुआरा गॉव निवासी राम पतिया देवी , शिशुपाल कुमार और गंगा कुमार जख्मी हुआ है । जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दीवार काफी पुराना था और यहां पर बाहर में लोग नाश्ता की दुकान खोल रखे थे अचानक दीवार गिरने से यह हादसा हुआ है । वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डीडीसी वैभव श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली । वहीं सूचना मिलते ही सांसद कौशलेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंची घायलों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button