आंगनबाड़ी केंद्र में वितीय साक्षरता समारोह का आयोजन – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के पदमौल दक्षिणी बिहार ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक सुजीत कुमार ने डीडीएम के निर्देश पर वितीय साक्षरता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान शाखा के पोषक क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीण बैंक उपभोक्ताओं ने भाग लेकर वितीय लेनदेन में सतर्कता बरतने की जानकारी प्राप्त किया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि इन दिनों साइबर क्राइम से जुड़े लोग खाताधारक की एक छोटी सी गलती को आधार बनाकर वर्षो के मेहनत से कमाई गयी रुपये को उड़ा ले जाते हैं। इसलिये वितीय लेनदेन में सावधानी बरतना अति आवश्यक है।
मौके पर बैंक मित्र मधु कुमारी, जिविका सीएम शोभा कुमारी, राजेंश कुमार, आलोक कुमार समेत महिला पुरुष उपस्थित थे।
इस दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवम अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर इस योजना का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया ।