BiharLife StyleState

मौलाना महबूब कासमी के नेतृत्व में इज्तिमाई निकाह समारोह का आयोजन

रवि रंजन |

सहरसा जिला अंतर्गत सलखुआ प्रखंड के सरजमी पर ईशा फाउंडेशन के जानिब से मौलाना महबूब कासमी के नेतृत्व में इज्तिमाई निकाह समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमे दो दिनों के भीतर तकरीबन ढाई सौ जोड़े का शादी कराया जाएगा।सामूहिक विवाह समारोह के पहले दिन 125 जोड़े की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के तहत सम्पन्न कराया गया जिसमें खगड़िया सुपौल मधेपुरा अररिया किशनगंज पूर्णिया कटिहार सहित 11 जिलों के लड़के लड़कियां शामिल थे।वहीं इस कार्यक्रम में ईशा फाउंडेशन के ऑर्गनाइजर मौलाना आरिफ पटेल ने बताया की प्रत्येक वर्ष ईशा फाउंडेशन के द्वारा इस इलाके में सामुहिक निकाह सामारोह का आयोजन किया जाता है और प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी मोबारकपुर की धरती पर सामुहिक इज्तिमाई निकाह समारोह का आयोजन किया गया है।जहां गरीब,मजदूर,जरूरत मंद लोगों के बेटे बेटियों की शादी कराई गई है।

संस्थाकेद्वारानवविवाहित जोड़े को गोदरेज,पलंग,ट्रंक,सिलाई मशीन,कपड़ा,बर्तन,सूटकेस,आदि जरूरत की समाने भी उन्हें उपलब्ध कराई गई है।इस मौके पर इशा फाउंडेशन के संस्थापक ने बताया कि इस संस्था के द्वारा गरीब ,यतीम अनाथ वैसे जिनका कोई सहारा नही है उनके लिए यह संस्था सभी तरह सर मदद के लिए तैयार रहती है।शादी करने वाली लड़कियों ने बताया कि वे अपने शौहर के साथ खुश रहूंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button