BiharLife StyleState

16 जून से सात दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में दिनांक 16 जून से 23 जून 2022 तक जिला नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन सरकारी आईटीआई के प्रांगण में सात दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। एसआईएस गढ़वा झारखंड की कंपनी भाग ले रही है.
कैंप में सुरक्षा जवान 500 पद के लिए योग्यता 10वीं पास वेतन 12000 से 15000 सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए योग्यता 12वीं पास वेतन 16000 से 19000 जीटीयू 50 पद के लिए योग्यता स्नातक वेतन 25000 से 28000 तक उम्र 21 से 37 वर्ष निर्धारित है।
इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ ही सोशल डिस्टेंस इन एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैंप स्थल संयुक्त श्रम भवन सरकारी आईटीआई नवादा के प्रांगण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
रोजगार कैंप का समय प्रातः 10:00 से पूर्वाहन से 5:00 अपराहन तक होगी जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं ,वहीं आवेदक रोजगार कैंप में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नहीं है वह आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन करा कर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं नियोजन के शर्तों के लिए वे जिम्मेदार होंगे। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button