बाल श्रम पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
संयुक्त श्रम विभाग के सभागार में श्रम संसाधन विभाग, बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग, यूनिसेफ एवं एक्शन ऐड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में विगत माह से जिला में चलाए जा रहे ‘‘बाल श्रम के विरुद्ध बिहार अभियान‘‘ के अंतर्गत समापन हेतु बाल श्रम विषय पर विभिन्न प्रखण्डों के किशोर-किशोरियों, छात्र-छात्राओं के साथ जिला स्तरीय कॉनक्लेव एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र के द्वारा कहा गया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जिले के छात्र- छात्राओं एवं किशोर-किशोरियों के मनोबल में वृद्धि होगी एवं विषय से संबंधित सीखकर अपने स्तर से समाज में बाल श्रम, बाल विवाह पर आम जागृति हेतु कार्य करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बाल श्रम समाज के लिए अभिशप है। इससे बच्चों का बचपन और मुस्कान दोनों छीन लिया जाता है। बच्चों का अपेक्षित विकास नहीं होता है। बाल श्रम को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए सरकार के द्वारा कई महत्वपूर्ण और जनउपयोगी कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जिसके संबंध में डीपीआरओ के द्वारा उपस्थित बच्चों और उनके अविभावकों को विस्तार पूर्वक बाल विवाह, दहेज प्रथा, समाज की कुरीतियां, अंधविश्वास आदि के संबंध में विस्तार से समझाया गया।
जिला श्रम अधीक्षक श्रीमती पूनम कुमारी के द्वारा बच्चों और महिलाओं की संख्या यह प्रमाणित करते हैं कि महिला सशक्तिकरण हेतु बेहतर कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष संघ लोक सेवा आयोग के परिणाम में एक से चार तक महिलाओं का स्थान रहा। श्री अरविन्द कुमार द्वारा बताया गया कि बिहार में इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का मुख्यतः दो उद्देश्य है, समाज में व्याप्त कुप्रथाओं को दूर करना और देश प्रदेश में तेजी से प्रगति करना।
मध्य विद्यालय ननौरा, नगर मध्य विद्यालय नवादा, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय नवादा, आधारशिला इंटरनेशनल स्कूल, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल व ज्ञान भारती स्कूल के अध्यापकगण, बच्चे, अभिभावक आदि के द्वारा भाग लिया गया एवं उक्त प्रतियोगिताओं में सफल हुए बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
जिला समन्वयक अरविंद के द्वारा कहा गया कि विगत माह से पूरे बिहार में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है, जिसका महज एक उद्देश्य है कि समाज में व्याप्त कुप्रथाओं यथा बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी आदि के विरूद्ध समाज में जागरूकता हो, और देश-प्रदेश तरक्की की राह पर तीव्रता से बढ़ सके।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रषस्ति पत्र संयुक्त रूप से जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद, जिला श्रम अधीक्षक श्रीमती पुनम कुमारी के द्वारा देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वालों में मध्य विद्यालय ननौरा, नगर मध्य विद्यालय नवादा, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय नवादा, आधारशिला इंटरनेशनल स्कूल, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के सफल विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और आकर्षक पुरस्कार आदि प्रदान किये गए। जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम यथा निबंध लेखन, चित्रांकण, प्रतियोगिता से चयनित होकर छात्र/छात्राओं को शुभाशीष एवं शुभकामना दिया गया।
यह कार्यक्रम बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग, यूनिसेफ एवं ऐक्सन एड एसोसियेषन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। यूनिसेफ के प्रतिनिधि अरविन्द कुमार का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, बाल विकास निगम, जिला श्रम अधीक्षक, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नवादा, जिले के वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन कृष्णा, चाइल्ड हेल्प लाईन 1098 के प्रतिनिधि परामर्षी श्री आर्यन मोहन एवं महिला हेल्प लाईन श्रीमती राजकुमारी, जिला बाल संरक्षण ईकाई से श्रीमती संगीता आदि उपस्थित थे।