उड़ीसा पुलिस ने वांछित आरोपी अलीगढ़ से किया गिरफ्तार, उड़ीसा में थाने पर दर्ज मुकदमे में चल रहा था वांछित – अलीगढ़ |

अलीगढ़: उड़ीसा पुलिस के द्वारा यूपी के अलीगढ़ में एक ऐसे वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जिस अपराधी के खिलाफ अलीगढ़ पुलिस ने दावा किया है कि उसके खिलाफ अलीगढ़ के किसी भी थाने पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। इसके साथ ही कहा कि उड़ीसा राज्य की पुलिस अलीगढ़ जिले की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गोल मार्केट हमदर्द नगर जमालपुर इलाके में पहुंची थी। जहां उड़ीसा पुलिस के द्वारा कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र स्थित गोल मार्केट हमदर्द नगर निवासी जफर अहमद को स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसके घर से उड़ीसा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। उड़ीसा राज्य के थाने पर दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी जफर अहमद को इंस्पेक्टर टीआर साहू EOW भुवनेश्वर उड़ीसा के द्वारा ट्रांजिट रिमांड पर गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर गई है।
आपको बता दें कि मामला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हमदर्द नगर जमालपुर का है। यहां के रहने वाले जफर अहमद को उड़ीसा भुवनेश्वर पुलिस उड़ीसा थाने में दर्ज एक मुकदमे में वांछित होने के चलते अपने साथ गिरफ्तार करके अलीगढ़ से उड़ीसा ले गई हैं। जबकि उड़ीसा पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के मामले में अलीगढ़ क्षेत्र अधिकारी तृतीय शिव प्रकाश ने बताया कि 29- 12- 2022 को हमारे पास उड़ीसा स्पेक्टर टी,आर, साहू के द्वारा अवगत कराया गया कि जफर अहमद निवासी हमदर्द नगर जमालपुर उड़ीसा में वांछित अभियुक्त है। जिसकी गिरफ्तारी करने में अलीगढ़ पुलिस उनका सहयोग दें, थाना सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल उड़ीसा पुलिस का सहयोग देते हुए जफर अहमद को उसके निवास स्थान गोल मार्केट हमदर्द नगर जमालपुर से गिरफ्तार कराया गया। वहीं क्षेत्र अधिकारी का कहना था कि जफर अहमद के खिलाफ अलीगढ़ में किसी भी तरह का अभियोग दर्ज नहीं है। यह उड़ीसा में वांछित अभियुक्त है। इसलिए इसको उड़ीसा पुलिस अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई है।