
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के बिजुबिघा पंचायत पंचायत सचिव सत्येंद्र प्रसाद पर ₹600000 रुपये गवन का आरोप लगा है.इस बावत बीडीओ ने स्पष्टीकरण की मांग की है.
प्रखंड क्षेत्र के बिजुबिघा पंचायत पंचायत सचिव सत्येंद्र प्रसाद ने बिना योजना खोले ₹600000 की निकासी कर लिया | जिनमें ₹400000 6 अप्रैल 2022 को एवं ₹200000 30अप्रैल 2022 को निकासी की गई| इसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनिया लाल यादव को दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आनन-फानन में पत्र निर्गत कर पंचायत सचिव से 24 घंटे के अंदर लिखित रूप से जवाब मांगा है.
प्रखंड विकास अधिकारी ने पत्र के माध्यम से बताया कि बीजूबीघा पंचायत क्षेत्र के आम जनता के द्वारा व्हाट्सएप पर सूचित किया गया है कि पंजाब नेशनल बैंक, हिसुआ में षष्टम योजना के अंतर्गत सरकारी खाता में वित्तीय वर्ष कार्य करने हेतु राशि प्राप्त हुआ था. बिना योजना खोले राशि निकासी 6 अप्रैल 2022 को ₹400000 एवं 30 अप्रैल 2022 को ₹200000 खाता संख्या 06850001010 47181से राशि की निकासी चेक माध्यम से बिजुबिघा पंचायत सचिव के द्वारा कर ली गई है. उक्त निकासी बिहार वित्तीय नियमावली के विपरीत है, जो सरकारी राशि गवन प्रदर्शित करता है.