जिले के लोगों को गर्मी में बिजली संकट से मिलेगी राहत, लगाए जा रहे पावर ट्रांसफार्मर, गर्मी से मिलेगी राहत – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के बिजली उपभोक्ताओं को जलती-चुभती गर्मी से राहत मिले, बिजली विभाग कवायद में जुटी है। बार-बार पावर कट नहीं हो, निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो, इसके लिए विभाग पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता विस्तार कर रहा है।
पहले चरण में वारिसलीगंज विद्युत शक्ति उप केंद्र में पांच एमवीए का क्षमता विस्तार(आग्मेंटेशन) कर दिया गया। यहां लगे पांच एमवीए पावर ट्रांसफार्मर को 10 एमवीए में आग्मेंटेशन किया गया।
नवादा ओल्ड पीएसएस में एक नए 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर को इंस्टाल किया गया। रोह प्रखंड क्षेत्र में भी पांच एमवीए पावर ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य संपन्न हो गया। पावर ट्रांसफार्मर के लगने से लोड बढ़ने पर बार-बार बिजली जाने की समस्या समाप्त होगी और नागरिकों को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सकेगी।
शनिवार को हिसुआ में 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य संपन्न हुआ। शेष में जल्द संपन्न करा लेने का दावा किया जा रहा है।
किसानों को होगा फायदा, पटवन में मिलेगी सहूलियत:-
आमतौर पर जिले के किसान वर्षा आधारित सिंचाई पर निर्भर है। लेकिन वर्षा नहीं होने पर बिजली आधारित मोटरपंपों से सिंचाई कार्य होता है। ऐसे में धान पटवन के समय बिजली खपत बढ़ती है और पावर ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने से बिजली बार-बार चली जाती है।
इन पावर ट्रांसफार्मरों के क्षमता विस्तार से इस समस्या से निजात मिलेगी। बिजली विभाग की इस पहल से नवादा नगर परिषद क्षेत्र में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता 85 से 95 एमवीए, वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र में 25 से 30 एमवीए और रोह प्रखंड क्षेत्र में 18.15 एमवीए से 23.15 एमवीए हो गयी।
कहते हैं पदाधिकारी:-
नागरिकों की सुविधा को लेकर नवादा, वारिसलीगंज रोह और हिसुआ में पावर ट्रांसफार्मर का आंग्मेंटेशन (क्षमता विस्तार) किया जा चुका है। गर्मी और बरसात के महीनों में लोड बढ़ने पर बार-बार बिजली जाने की समस्या का समाधान होगा।