
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के दो गांवों के लोगों के आपस में भिड़ने के बाद तनाव गहरा गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. वैसे मामला काफी पुरानी बतायी गयी है लेकिन आपसी मनमुटाव है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह नेमदारगंज बाजार से बरेव आ रहे टोटो चालक की बरेव के असामाजिक तत्वों ने पिटाई कर दी. टोटो चालक की सूचना पर प्रतिक्रिया में बरेव से नेमदारगंज बाजार गये महिला समेत चार-पांच लोगों की नेमदारगंज बाजार में असामाजिक तत्वों ने पिटाई कर दी जिससे तनाव गहरा गया.
इस बीच समझौता कराने व लोगों को समझाने बूझाने गये बरेव के पूर्व मुखिया अरविन्द सिंह का नेमदारगंज बाजार में असामाजिक तत्वों ने प्रहार कर जख्मी कर दिया.
सूचना के आलोक में पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने स्थिति संभाली तथा दोनों गांव के लोगों को समझा बूझकर शांत कराया. फिलहाल स्थिति शांत है. पुलिस स्थिति पर नजर रखने के लिए कैंप कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच शांति कायम रखने के लिए मंगलवार को बैठक बुलायी गयी है.
बता दें दोनों गांवों के बीच मामला 15 अगस्त से चल रहा है जो शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व में मस्तानगंज व बरेव के बीच भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया गया था तब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर न केवल मामले को शांत कराया गया था बल्कि कुछ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल की हवा खिलायी थी.