जिला जज की दरिया दिल देखकर दंग हो गए लोग, दिव्यांगों को किया सम्मानित लोगों के बीच ट्रांई साइकिल व श्रम कार्ड का वितरण – नवादा |

नवादा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा नवादा व्यवहार न्यायालय में दिव्यांगजनों के बीच इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल एवं लाभार्थियों के बीच श्रम कार्ड का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला जज आरएनएस पांडेय व प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने किया। इस दौरान जिला जज के हाथों दिव्यांगों के बीच इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल एवं लाभार्थियों के बीच श्रम कार्ड का वितरण किया गया। जिला जज ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। आज दिव्यांगजनों के बीच प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है और उनलोगों को हेलमेट भी दिया गया है। साथ ही मेडिकल टीम के द्वारा डॉक्टर विक्रम कुमार के नेतृत्व में दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य का भी जांच किया गया। वहीं लाभार्थियों को श्रम कार्ड भी सौंपा गया है।
पुलिसकर्मियों ने दिव्यांगजनों को पहनाया हेलमेट
इलेक्ट्रिक साइकिल वितरण के बाद पुलिसकर्मियों ने सभी दिव्यांग जनों को हेलमेट पहना कर उसे व्यवहार न्यायालय गेट तक छोड़ने का काम किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों की मानवीय चेहरा देखने को मिला। आसपास खड़े लोग पुलिस के इस सराहनीय कार्य की सराहना की।
इन लोगों के बीच बांटा गया ई- ट्राई साइकिल
अजीत कुमार वारिसलीगंज, कन्हैया कुमार वारिसलीगंज, कुमारी प्रियंका नवादा, मो आविद हुसैन नवादा, मो जुबैर आलम सिरदला, अमन कुमार नरहट, राहुल कुमार नवादा, पुनीत कुमार वारिसलीगंज, मो इम्तियाज नवादा, सुषमा कुमारी वारिसलीगंज, सूरज साव मेसकौर, अजय कुमार वारिसलीगंज, संजय रविदास कौआकोल, आलोक कुमार काशीचक, योगेंद्र कुमार वारिसलीगंज, देवकीनंदन प्रसाद मेसकौर, गुड्डू मांझी वारिसलीगंज, राजेश कुमार नवादा, अवधेश प्रसाद हिसुआ, कन्हैया कुमार रोह, अजित प्रसाद नवादा, संतोष कुमार वारिसलीगंज, शंभु विश्वकर्मा नवादा, रंजीत कुमार काशीचक एवं संजय कुमार रोह के बीच ई-ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है।