नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन, दर्जनों बेरोजगारों को मिली नौकरी – किशनगंज ।

रोजगार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन टाउन हॉल में जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के दर्जनों बेरोजगार युवा युक्तियों को निजी क्षेत्र में नियुक्ति पत्र दिया गया।
वहीं जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, उप विकास आयुक्त मनन राम एवं डीआरडीए निदेशक विकास कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया, तथा जिला नियोजन पदाधिकारी सह श्रम अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। मेले में निजी एवं सरकारी विभागों के कुल 28 काउंटर लगाया गया जिसमें निजी कंपनियों में रोजगार हेतु 1304 अभ्यर्थियों ने अपना दस्तावेज जमा किया उनमें से 223 अभ्यर्थियों का चयन मेला स्थल पर ही किया गया।