पीएम मोदी ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए देश हित में:- सांसद – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
हिमाचल राज्य के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह शिमला सांसद सुरेश कश्यप ,दिल्ली भाजपा के प्रदेश सचिव सह जे 0जे सेल दिल्ली के प्रदेश संयोजक नीरज तिवारी व सांसद की धर्मपत्नी शुक्रवार की शाम में राजगृह होते बोधगया जा रहे थे, इसी क्रम में नारदीगंज प्रखंड के अपने अत्यंत प्रिय मित्र ओड़ो पंचायत के पूर्व मुखिया सह सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द मिश्रा से भेंट वार्ता की , और उनसे मिलने के लिए उनके नारदीगंज स्थित आवास पर पहुंचे, जहां पूर्व मुखिया अरविन्द मिश्रा ने हिमाचल राज्य के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह शिमला सांसद सुरेश कश्यप और उनकी धर्मपत्नी के अलावा दिल्ली भाजपा के प्रदेश सचिव सह जे0 जे0 सेल दिल्ली के प्रदेश संजोजक नीरज तिवारी जी को अंग वस्त्र व भगवान की बुद्ध की प्रतिमा देकर सभी अतिथियों को स्वागत व सम्मानित किया। उसके बाद चाय पार्टी के दौरान छोटी सी प्रेस वार्ता में हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह शिमला सांसद श्री कश्यप ने कहा कि देश के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ही हैं, उनके कार्यकाल में भारत विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त किया है, प्रधानमंत्री मोदी की सैकड़ों योजनाएं जनहित के लिए है, समाज के अंतिम व्यक्तियों के लिए भी कई योजनाएं खास करके आयुष्मान भारत बीमा योजना, उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा योजना, जन धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतोदय योजना, आदि सैकड़ों योजनाएं चल रही है,
पीएम मोदी सरकार के कई ऐतिहासिक फैसले देश हित के लिए हुआ है, जैसे अनुच्छेद 370 को हटाना, सर्जिकल स्ट्राइक, जीएसटी और स्वर्ण आरक्षण आदि जिसके वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी सरकार की उपलब्धियां और पहचा बढ़ी है।
बिहार की पावन धरती काफी गौरवशाली और ऐतिहासिक है, सूफी संत के साथ ही बुद्ध महावीर के पावन धरती पर आकर मैं प्रसन्न हूं।कहा कि बिहार के लोग बहुत ही अच्छे हैं, सिवान के पावन धरती से चलते हुए राजगृह आया,उसके बाद बोधगया जा रहा हूं।
उन्होंने कहा नीरज तिवारी जी का भी बिहार में काफी युवा नेता के रूप में पहचान है, जहां जहां भी मै इनके साथ गया हूं, सभी जगह मुझे काफी आदर और सत्कार मिल रहा है, वही भाजपा और जदयू के संयुक्त गठबंधन से बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के द्वारा हर क्षेत्र में काफी विकास हुआ है, बिहार में जो विकास की प्रगति देख रहा हूं ,वो काफी काबिले तारीफ है, और मुझे भी काफी अच्छा लग रहा है।
इस अवसर पर बुन्देल मांझी, उज्जवल पांडेय, ओम पांडेय,सरपंच नागेन्द्र कुमार सिन्हा, शिक्षक रवि भूषण कुमार,धर्मेन्द्र मांझी, दूधनाथ महतो,छोटेलाल शर्मा सहित सैकड़ों समाजसेवियों ने आदरणीय सांसद कश्यप व उनकी धर्मपत्नी , दिल्ली भाजपा के प्रदेश सचिव सह जे0 जे0 सेल दिल्ली के प्रदेश संजोयक श्री तिवारी जी को स्वागत व सम्मान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।