BiharCrimeState

अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, बालू समेत ट्रैक्टर जप्त – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के नारदीगंज पुलिस व खनन विभाग ने संयुक्त रुप से बालू के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोतनाजे गांव के समीप पंचाने नदी से बालू निकाल कर ले जा रहे सफेद बालू सहित ट्रैक्टर को जब्त किया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह पुलिस गश्ती कर रही थी तभी गुप्त सूचना मिली कि मोतनाजे गांव स्थित पंचाने नदी से एक ट्रैक्टर के द्वारा सफेद बालू निकाल कर उसे ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम जब पहुंची और ट्रैक्टर चालक से बालू संबंधी कागजात या चालान की मांग की तो ट्रैक्टर चालक चालान दिखाने में असमर्थ दिखा। जिससे पता चला कि ये बालू का अवैध खनन है।
ट्रैक्टर पर किसी प्रकार का नंबर प्लेट भी नहीं लगा था। लेकिन मालूम करने पर बताया गया ट्रैक्टर BR27E 2900 है। वाहन सहित चालक को थाना लाया गया है और अवैध खनन की प्राथमिकी दर्ज की गई । थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए ट्रैक्टर चालक की पहचान 30 वर्षीय सकिंद्र कुमार के रूप में की गई है, जो जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के रूस्तमपुर गांव का निवासी है। आरोपी के विरुद्ध कांड संख्या 133/2022 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
मौके पर एसआई अंजली कुमारी, एएसआई विनोद यादव,खनन विभाग के अधिकारी अमित कुमार व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button