
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में घने जंगल की आड़ में अवैध रूप से अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ नवादा पुलिस का अभियान जारी है । इसी क्रम में 26 फरवरी को पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशन में रजौली थाना क्षेत्र के परतोनिया एवं चरघरवा के जंगलों में सहायक पुलिस अधीक्षक रजौली विक्रम सिहाग के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी व जिला बल जी कंपनी 32nd बटालियन एस एस बी (गुरपा, गया) एवं स्वाट टीम द्वारा छापेमारी किया गया ।
तकरीबन 5 घंटे चले ऑपरेशन में 3.5 एकड़ जमीन पर लगभग पकी हुई अफीम की खेती को ध्वस्त किया गया ।
प्रातः भौर में पहाड़ी दुर्गम रास्तों को पार करते हुए टीम ने ये सफ़लता अर्जित की है । जंगल में बरसाती नालों के पास एवं छोटी पहाड़ी की घाटियों के बीच छुपी हुई जमीन पर लगी अफीम की फसल लगभग तैयार हालत में थी, अगर समय रहते इसको ध्वस्त नहीं किया जाता तो करोड़ों के मूल्य का नशा बाजार तक पहुंच जाता । नवादा पुलिस एवं एसएसबी की कार्यवाही कई दिनों की लगातार प्लानिंग एवं सटीक आसूचना संकलन के बदौलत सफल हो सकी है ।
गौरतलब हो कि पिछले माह भी नवादा पुलिस द्वारा जंगल की आड़ में लगी लगभग 2 एकड़ भूमि पर लगी अवैध अफीम की फसल को नष्ट किया था एवं एक राइफल भी बरामद की थी । प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है ।