
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u254505894/domains/khabre24.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर थाना की पुलिस ने 4 साइबर अपराधियों को हिरासत में लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर ठग तेलंगाना आंध्रप्रदेश के बताए जाते हैं।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा तेलुगू भाषी तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के भोले-भाले लोगों से धनी फाइनांस से लोन, इंडिया बुल्स से लोन, गैस एजेंसी और सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के नाम पर लोगों को फोन कर ठगी किया करते थे।
साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है और जिले के वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव निवासी भूषण कुमार उर्फ ओम विकास रंजन, पिता – अखिलेश प्रसाद द्वारा तेलंगाना फ्लाइट से 4 साइबर ठगों को बुलाकर सस्ते दर में ऋण आदि का प्रभोलन देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस के हाथ चढ़े सभी साइबर ठग जिले के वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के पटेल कॉलोनी के देव नारायण सिंह के किराए के मकान से ठगी कर रहे थे।
सभी साइबर ठग महबूबनगर तेलंगाना जिले के बोमरास्पेटा मंडल थाना क्षेत्र के बोमरास्पेटा कवाली नरसिंलु के पुत्र कवाली हरि कृष्णा, वैद्त्या शंकर के पुत्र वैद्त्या गणेश, वैद्त्या शंकर नायक के पुत्र वैद्त्या अक्षय और पाण्डेया नायक के पुत्र रामावत कल्लू नायक शामिल है।
साइबर थाना की पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से 25 मोबाइल, 4 आधार कार्ड, 1 फ्लाइट का टिकट, 46 पन्ने का दस्तावेज और रोज की ठगी किए गए रुपये का हिसाब लिखी डायरी को जब्त किया है।
फिलहाल साइबर थाना पुलिस सभी साइबर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साइबर ठग गिरोह के मुख्य सरगना भूषण उर्फ ओम विकास रंजन की तलाश में साइबर थाना की पुलिस छापेमारी में जुट गयी है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u254505894/domains/khabre24.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715