
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र गोपालनगर गांव सड़क के किनारे पुलिस ने बुधवार की देर शाम छापेमारी की। मौके पर एसआई राम भजन सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया उक्त स्थल पर लोग ताड़ी व शराब पी रहें थे,जिसमें 5 लीटर ताड़ी पुलिस ने बरामद किया।गिरफ्तार आरोपियों में सीतारामपुर निवासी अर्जुन चौधरी, गोपाल नगर निवासी अमिरक राजबंशी,मुनेश्वर राजबंशी, सतेन्द्र राजबंशी हैं।आरोपियों के विरुद्ध कांड संख्या 131/22 दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।