पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को सामान के साथ गिरफ्तार किया – बांदा |

सहजाद अहमद |
बाँदा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की घटना का खुलासा किया है । लूट की घटना करने वाले एक अभियुक्त को थाना बबेरू पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, वहीं एक अभियुक्त फरार हैं । अभियुक्तों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है व घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा कारतूस व होंडा साइन मोटर साइकिल भी बरामद की गई है ।
बीती रात थाना बबेरू क्षेत्र में हरदौली नहर पुलिया के पास बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों द्वारा तमंचा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । पीड़ित द्वारा बबेरू थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था
जिसपर आज पुलिस ने अरुण गर्ग नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसके पास से लूट के मोबाइल के साथ एक तमंचा, जिंदा कारतूस व एक बाईक भी बरामद किया है । इसपर जानकारी देते हुए सीओ बबेरू सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि बबेरू क्षेत्र के हरदौली नहर की पुलिया के पास से बीती रात हुई लूट की घटना का आज सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को लूटे गए सामान के साथ गिरफ्तार किया है जबकि एक अभियुक्त की तलाश अभी जारी है, जो कि मौके से फरार हो गया था । आरोपी के द्वारा कई वारदातों को अंजाम दिया गया है कई सालों की जेल काटने के बाद यह बाहर आया था और बाहर आते ही इसने लूट की घटना को अंजाम दे दिया, इसके ऊपर एक दर्जन से भी ज्यादा अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं व कई बार यह जेल भी जा चुका है ।