पुलिस कांस्टेबल की माँ पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला – बांदा |
अवैध तमंचे से झोंके कई राउंड फायर

यूपी के बाँदा में पुलिस कांस्टेबल की माँ पर बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामले सामने आया है, जहाँ बदमाशों ने अवैध तमंचे से महिला पर कई फायर झोंके पर निशाना चूकने से उसकी जान बच गयी l फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी इकठ्ठे हो गए जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए l सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है l वहीं पीड़िता ने अपने जेठ के ऊपर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है l वही पुलिस अधिकारी फायर की घटना को नकारते हुए इस घटना को पारिवारिक विवाद बता रही है l
मामला बाँदा शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का है जहाँ बीती देर रात बदमाशों ने जनपद जालौन में तैनात पुलिस कांस्टेबल की माँ शिवांगी दीछित पर अवैध तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला किया, इस हमले से पीड़िता बाल बाल बच गयी, फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी इकठ्ठे हो गए, भीड़ इकठ्ठी होते देख बदमाश मौके से फरार हो गये l वहीं पीड़िता ने अपने जेठ के ऊपर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है l फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना के हर पहलुओं के जांच में जुट गयी है l वहीं बाँदा की सीओ सिटी अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि देर रात लगभग 1 बजे फायरिंग की सूचना मिली जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस फायरिंग जैसी घटना को नही पाया है, इन लोगों का जमीन को लेकर पुराना विवाद है, पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है, जांच के बाद वैद्यानिक कार्यवाही की जायेगी l