पुलिस ने डकैती कांड का किया खुलासा,एक को पुलिस ने दबोचा अन्य की तलाश जारी -मधुबनी |

मधुबनी में व्यवसाई के साथ सोना चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपैये की लूट का डकैतों ने अंजाम दिया था!इस लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया हैं!बताते चले की बीते दिनों लौकही थाना क्षेत्र के लौकही बाजार में व्यवसाई अशोक चन्द्र अग्रवाल के घर भीषण डकैती हुई थी!जिसमें 30 किलो चांदी ,90 ग्राम सोना,17 सौ नगद रुपये,एक मोबाइल के साथ एक डकैत को एसएसबी ने पकड़ लिया!प्रेसवार्ता में फुलपरास डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि लौकही बाजार निवासी व्यवसाई अशोक चन्द्र अग्रवाल के घर में कुछ डकैतों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए घुस गया!सूचना मिलने पर मैं पुलिस टीम के साथ तुरंत वहाँ पहुँचा,तबतक डकैतों ने लूट की घटना को अंजाम देकर वहाँ से फरार हों गए!तुरंत ही डकैतों की गिरफ्तारी को लेकर हमलोगों ने घेराबंदी कर लिया!जब पुलिस की गाड़ी बिहुल नदी की तरफ गया तो धान के खेत में छुपे डकैत नेपाल के तरफ भागने लगा!पुलिस के द्वारा बॉडर पर तैनात एस एसबी को सूचना दे दी गई!भारत नेपाल के सीमा पर एस एसबी तैनात थी। जब अपराधियो बॉडर पास कर रहा था। तो उसी समय एसएसबी ने खदेड़ कर एक डकैत को दबोच लिया ।बाकी अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए!डीएसपी ने बताया की इस काण्ड में 12 आदमी शामिल थे और कौन कौन संलिप्त हैं सभी की पहचान कर ली गई हैं।फरार अपराधियो को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा!धराए अपराधी की पहचान कर ली गई हैं।वह गुण सागर पासवान,पिता मंजा पासवान,गाँव लालवंदी,थाना लालबन्दी,जिला सरलाही नेपाल निवासी के रूप में पहचान की गई हैं।उन्होंने बताया की धराए अपराधी ने व्यवसाई लूट कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया हैं!