
रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर में बाइक चोरी की घटनाओं में लगातार बृद्धि हो रही है. दो अलग अलग स्थानों से दो बाइक की चोरी बाइक चोरों ने कर ली. बाइक मालिकों ने सूचना नगर थाना को दी है. सूचना के आलोक में पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
पीड़ित बाइक मालिक गोनावां निवासी अमित कुमार की स्पेलेंडर बाइक BR 02 V 1599 और मंगर बीघा निवासी सुरेंद्र कुमार की टीवीएस स्टार सिटी बाइक की चोरी की सूचना नगर थाने में दर्ज कराई है.
बता दें नगर समेत पूरे जिले में बाइक चोर गिरोहों द्वारा कहीं न कहीं बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. बावजूद पुलिस बाइक चोर गिरोह पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है.