
रवि रंजन |
मधुबनी मे हरलाखी थाना की पुलिस ने अपहरण कांड संख्या 119/22 के फरार आरोपित सिसौनी गांव निवासी मनोज पासवान के घर कुर्की जब्ती इश्तेहार चिपकाई है. जानकारी देते हुए एएसआई ध्यानी पासवान ने बताया कि करीब सात महीने पूर्व एक गांव से नाबालिग लड़की की अपहरण मामले को लेकर अपहृता की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हैं पुलिस ने अपहृता को बरामद कर न्यायालय के आदेशानुसार उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया. इधर घटना में आरोपित मनोज पासवान व बेनीपट्टी गांव निवासी जगतारण देवी व मुख्य अभियुक्त आदित्य कुमार पासवान फरार चल रहे है. इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार इश्तेहार चिपकायी गयी है. यदि बीस दिनों के भीतर आरोपित अपने आपको न्यायालय या फिर थाना में पेस नहि होंगे तो उनके घर का कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी