BiharCrimeState

साइबर अपराधियों के ठीकाने पर पुलिस की छापामारी – नवादा |

एक लाख 22 हजार 200 नकद, लैपटॉप, 13 मोबाइल के साथ 11 गिरफ्तार

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के डीआईजी व वारिसलीगंज पुलिस ने संयुक्त रुप से तीन अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लाख 22 हजार 200 रुपये नकद, 13 मोबाइल एक लैपटॉप बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि डीआईयू टीम को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों द्वारा विभिन्न लोगों से ठगी की सूचना प्राप्त हुई. सूचना के आलोक में वारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशिष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया गया. इस क्रम में गौसपुर, मीरबिगहा व कतरीडीह में एक साथ छापामारी कर 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रजत कुमार 25 पिता रविकांत साजिश रोहिनी थाना विजय बिहार सेक्टर 5 नई दिल्ली, संतोष कुमार 36 पिता सत्येन्द्र सिंह साजिश अपनी थाना सिकन्दरा, जिला जमुई, अजय कुमार 40 पिता अवधेश सिंह, साकिन कतरीडीह, थाना कतरीसराय, जिला नालन्दा, संजीव कुमार, 35 पिता गनौरी सिंह, साकिन कतरीडीह, थाना कतरीसराय, जिला नालन्दा, सुशील कुमार, 25 पिता सुरेश राउत, वारिसलीगंज, विकास कुमार 25 पिता अनिल सिंह, साकिन गौसपुर, मुरारी कुमार 28 व त्रिपुरारी कुमार 25,पिता संजय कुमार, गौसपुर, रंजन कुमार, 20 पिता बाल्मीकि सिंह, साकिन गौसपुर, राजीव रंजन, 22 पिता मनोज सिंह, साकिन गौसपुर व ललित कुमार 28 पिता स्व भागो सिंह साकिन गौसपुर के रूप में की गयी है. सभी के पास से अलग अलग कंपनियों के मोबाइल बरामद किया गया है.
इन सबों के पास से एक लाख 22 हजार 200 रुपये नकद व लैपटॉप बरामद कर इसकी जांच आरंभ की है.
बता दें वारिसलीगंज, काशीचक के साथ पड़ोसी जिला नालन्दा का कतरीसराय इन दिनों साइबर अपराधियों का जोन बन गया है. यहां प्रतिमाह दूसरे राज्यों की पुलिस का आना जाना होता रहता है. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार छापामारी कर गिरफ्तारी के बावजूद धंधा थमने के बजाय सुरसा की मुंह के समान बढता जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button