बॉडी वारंट लेकर डिफॉल्टर के घर पहुंची पुलिस, अधिकारी गांव में चलाया ऋण वसूली अभियान – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
बैंकों से वर्षों पूर्व कर्ज लेने के बाद भी लोग जान बूझकर कर्ज की वापसी नहीं करते हैं। वैसे कर्जदारों पर अब बैंक शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कानूनी प्रक्रिया के तहत कर्ज वसूली अभियान बैंक ने शुरू कर दी है।
इसी क्रम में बुधवार को अकबरपुर प्रखंड के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के माखर शाखा के अधिकारियों तथा अकबरपुर थाना की टीम ने अकबरपुर प्रखंड के नोनाई गांव पहुंचे, श्री संटू कुमार के खिलाफ निर्गत बॉडी वारंट के आधार पर छापेमारी की गई। इस संबंध में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि निर्गत बॉडी वारंट का क्रियान्वयन तेजी से जारी है।
जिला के नीलाम शाखाओं द्वारा गिरफ्तारी वारंट एवं कुर्की जब्ती का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
उन्होंने सभी बैंक कर्जदारों को आगाह किया है कि जल्द से जल्द बैंक का कर्जा जमा करें और बैंक से नोड्यूज प्रमाण पत्र लेकर कर्ज मुक्त हो जाएं।
मौके पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सर्टिफिकेट अधिकारी प्रेम कुमार हिमांशु, ग्रुप लीडर अभिजीत कुमार तथा अकबरपुर थाना की टीम मौजूद थी।