
नगर थाना क्षेत्र के तीन नम्बर बस स्टैंड से अगवा युवक को पुलिस ने बारह घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. बरामद युवक से पुलिस पूछताछ में जुट गयी है. बरामद युवक वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा गांव का रहने वाला बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक संजय ठाकुर को शहर के तीन नंबर स्टैंड के समीप से मंगलवार की सुबह अगवा कर लिया गया था.
घटना के बाद पीड़ित की पत्नी स्वाति देवी ने नगर थाना के शोभ मंदिर , सीता राम साहू कॉलेज के समीप के अखलेश यादव और उसके भाई रघु यादव पर पति का अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
थानाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई कर सकुशल बरामद कर लिया