
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के तिलकचक गांव के समीप चौराहा पर रविवार की शाम में पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार में लिप्त बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया।साथ ही वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष को लगातार सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र के तिलकचक गांव के पास अवैध रूप से बालू का परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है। बालू कारोबारी पुलिस की रेकी कर नदी घाट से बालू का उत्खनन कर बेच रहें हैं। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ रविवार की शाम में तिलक चक गांव के समीप चौराहा पर छापेमारी किया । इस दौरान पुलिस की गाड़ी देख ट्रैक्टर चालक वाहन को लेकर भाग रहा था, तभी एएसआई विनोद यादव ने पुलिस बल के सहयोग से ब्लू कलर का एक बालू लदा स्वराज ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया।साथ ही पुलिस ने उस पर सवार वाहन चालक गोतराइन निवासी रामफल मांझी का 35 वर्षीय पुत्र दिनेश मांझी को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि वैसे जब्त ट्रैक्टर को पुलिस अभिरक्षा में थाना परिसर नारदीगंज में है ।कहा गया जब्त ट्रैक्टर का चेचिस नंबर
WATP30705005753 इंजन नंबर 391354/AM009607A है।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार बताते हैं कि जब्त ट्रैक्टर को खनन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। विभाग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा खनन विभाग के पदाधिकारी ने मामला दर्ज कराया है, जिसका कांड संख्या 179/2022 है।
सूत्रों की मानें तो थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिससे राजस्व की भारी क्षति पहुंच रही है।हालांकि बीच-बीच में पुलिसिया कार्रवाई में अवैध रूप से बालू ट्रैक्टर को जब्त किये जा रहें हैं। वावजूद अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।