जिले के विभिन्न प्रखंडों में 61 पंचायत सचिवों का पदस्थापन – नवादा |

बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार पटना के द्वारा प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2014 आयोजित की गई है।
उक्त परीक्षा में पंचायत सचिव के पद पर नवादा जिला हेतु अनुशंसित कुल 66 सफल अभ्यर्थियों की सूची कोटिवार पचायती राज विभाग बिहार के द्वारा प्राप्त हुई है। उक्त के आलोक में कुल 62 अभ्यर्थी के प्रमाण पत्रों की जांच एवं प्राप्त शपथ पत्र के आधार पर पंचायत सचिव के पद पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया। निर्गत औपबंधिक नियुक्ति पत्र के आलोक में कुल 61 नवनियुक्त पंचायत सचिवों द्वारा जिला पंचायत राज कार्यालय में योगदान समर्पित किया गया है।
नव पदस्थापित पंचायत सचिवों के पंचायत का आवंटन संबंधित प्रखंड के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।
नव पदस्थापित एवं पूर्व से पदस्थापित पंचायत सचिवों को सामान्य परिस्थिति में दो से अधिक पंचायत का आवंटन नहीं किया जाएगा तथा पंचायत के आवंटन की सूचना जिला पंचायत कार्यालय की उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित पंचायत सचिवों को योगदान के पश्चात तीन महीने के अन्दर प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराकर ही नियुक्ति पत्र की संपुष्टि निर्गत की जाएगी।
तीन महीने के अन्दर नियुक्ति की संपुष्टि नहीं होती है तो संबंधित नवनियुक्त कर्मचारी के वेतन की निकासी तब तक नहीं की जाएगी, जब तक नियुक्ति की पुष्टि नहीं होगी।