Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u254505894/domains/khabre24.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u254505894/domains/khabre24.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u254505894/domains/khabre24.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715
BlogE पेपरराजनीति

सियासत में बड़ी लकीर खींच रहे प्रणव प्रकाश, अब और नहीं अभियान की शुरुआत – बिहार शरीफ ।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u254505894/domains/khabre24.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

रवि रंजन ।
बिहारशरीफ। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रणव प्रकाश के नेतृत्व में “अब और नहीं ” अभियान का आगाज बिहारशरीफ से किया गया। इस अभियान को लेकर लोगों में अच्छा-खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। “अब और नही” की यात्रा अपने निर्धारित समय से आगे बढ़ी तो स्वत: लोग जुड़ते चले गए‌।

जैसे-जैसे यात्रा का कारवां बढ़ता गया लोगों का हुजूम भी बढ़ता चला गया। हजारों लोग इस कारवां के साथ चल रहे थे और बड़ी भीड़ जगह-जगह पर कारवां के स्वागत में दिखी। बिहारशरीफ से एक जुलूस की शक्ल में निकला रोड शो राजगीर, गिरियक, पावापुरी, अस्थावां, हरनौत होते हुए रहुई पहुंचा। जगह जगह पर पहले से ही मौजूद लोगों ने प्रणव प्रकाश का गाजे-बाजे के साथ फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया। जिधर-जिधर से कारवां गुजरता गया ” अब और नहीं ” के नारों की अनुगूँज सुनाई देती रही :

भ्रष्टाचार अब और नहीं
पेपर लीक अब और नहीं
युवाओं से धोखा अब और नहीं
पुलिसिया रंगदारी अब और नहीं
जनता से गद्दारी अब और नहीं
महंगी बिजली अब और नहीं
किसानों से बेईमानी अब और नहीं
स्वास्थ्य से खिलवाड़ अब और नहीं
अफसरशाही अब और नहीं
महंगी शिक्षा अब और नहीं
महिलाओं की अनदेखी अब और नहीं
महिलाओं के साथ अपराध अब और नहीं
बुजुर्गों की लाचारी अब और नहीं
अब और नहीं अब और नहीं ।

इस यात्रा के क्रम में विभिन्न स्थलों पर अपने संबोधन में प्रणव प्रकाश ने कहा कि अब और नहीं अभियान के साथ व्यवस्था में बदलाव की शुरुआत की गई है। यह परिवर्तन का अभियान है जो जिले की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम करेगा। यहां के युवा, किसान, मजदूर, महिला, कामगारों की स्थिति फटेहाल है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के राज्यों में सैंकड़ों योजनाएं शुरू की हैं।

लेकिन बिहार में रिश्वतखोरी,भ्रष्टाचार, अफसरशाही और लालफीताशाही ने इन जनोपयोगी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचने नहीं दिया। केंद्र सरकार दिल खोलकर राज्यों के लिये योजनायें दे रही हैं। आज ज्यादातर राज्य बहुत तेजी से विकास कर रहे हैं। मगर बिहार की हालत बद से बदतर होती जा रही है। जनता बेहाल है। ऐसे में प्रणव प्रकाश ने प्रण लिया है कि इस भ्रष्ट व्यवस्था को बदल कर ही दम लेंगे। उन्होंने नालंदावासियों से इस अभियान में जम कर भाग लेने का आह्वान किया। दरअसल इस अभियान ने नालंदा की राजनीति में एक बड़ी लकीर खींचने का काम किया है। यह अभियान लोगों में खासा चर्चा का विषय बना रहा। इस अवसर पर राजगीर, गिरियक, पावापुरी, अस्थावां एवं रहुई से कई भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ अभियान को सफल बनाने की अपील की। अविनाश प्रसाद सिंह, बिपिन झा, रवि राज, रवि मंडल, उपेंद्र राजवंशी, सोनू कुमार, अरुण यादव, निर्मल कुमार, राजेश्वर सिंह, श्याम किशोर सिंह, संजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार, नित्यानंद प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, डॉ राजेश्वर प्रसाद, मनोज सिंह एवं अन्य नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा राज्य को दी गयी सैकड़ों योजनाओं को भ्रष्टाचार एवं अफशरशाही से मुक्त कर सफल बनाने की अपील की। साथ ही भाजपा नेताओं ने मोदी सरकार द्वारा दी गयी अनूठी योजना पी एम विश्वकर्मा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

आज भारतीय जनता पार्टी को एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। आपको बता दें कि जनता दल यूनाइटेड की स्थिति अब वैसी नहीं है जैसी पहले हुआ करती थी। नीतीश कुमार की लाचारी भी साफ-साफ दिखाई दे रही है। ऐसे में नालंदा की जनता एक नए विकल्प को ढूंढ़ रही है। इस यात्रा की सफलता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इस अभियान ने जात-पांत के बंधनों को तोड़ दिया और सभी एक स्वर में कह रहे हैं “अब और नहीं “!

और अंत में इस जनसैलाब और लोगोें के बीच पनपी नई उम्मीद को देख कर एक बात कहना चाहूँगा, कभी-कभी आपको पता नहीं होता कि आपकी कलम इतिहास लिख रही होती है , शायद यह वो पल हो


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u254505894/domains/khabre24.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u254505894/domains/khabre24.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u254505894/domains/khabre24.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715