बाँदा में वर्तमान महिला जिला पंचायत सदस्य ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पति फरार, घटना संदिग्ध – बांदा |

सहजाद अहमद |
बाँदा में वर्तमान जिला पंचायत सदस्य द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है । घटना की सूचना पर उनके आवास में भाजपा नेता और पुलिस अधिकारियों का जमावड़ा लग गया । वही पुलिस के अनुसार उनके पति दीपक सिंह गौर जो कि भाजपा में जिला संयोयक है, मौके से फरार है, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है ।
मामला बाँदा शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले का है जहाँ के निवासी पूर्व डीआईजी की बहू श्वेता सिंह गौर जो कि वर्तमान में जसपुरा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य थी, आज उन्होंने अपने आवास में पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । नौकर की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को नीचे उतारा । घटना का कारण पति-पत्नी में काफी दिनो से विवाद बताया जा रहा है । वही बीती रात श्वेता सिंह गौर ने बीती रात फेसबुक में शेरनी शब्द का प्रयोग करते हुए एक पोस्ट भी किया था ।
इस घटना के बारे में बाँदा के पुलिस अधीछक अभिनंदन का कहना है कि हमे सूचना मिली थी कि इंदिरा नगर की निवासी वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर हैं जिन्होंने फाँसी लगाकर आत्मा की है, इस सूचना पर हम सभी यहाँ पर आए हैं, हमारी फील्ड यूनिट, डॉग स्पॉट, वरिष्ठगढ़, अधिकारीगण यहाँ पर हैं, मौके का मुआयना किया गया, जो उनका कमरा था उसकी कुंडी अंदर से बंद थी, उसको तोड़कर अंदर घुसा गया है, जिसके बाद हमको पंखे से लटकता शव मिला था, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित किया गया, जांच करने पर पता चला है इनका काफी समय से पति से मैरिटल डिस्प्यूट चल रहा था जिसको लेकर कई बार पंचायते भी हुई है मायके और ससुराल पछ के बीच मे और आज भी दोनों पति-पत्नी के बीच मे झगड़ा हुआ था जिसको लेकर काफी आक्रोशित हुई है और ये कसम उठाया है और इनके पति भी मौके से फरार हैं, आगे की विधित कार्यवाही की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट के बाद ही उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।