
जिले में पुलिस अभिरक्षा से कैदियों के फरार होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में नरहट के गुड्डू के न्यायालय ले जाने के क्रम में नवादा लाल चौक के पास हथकड़ी सरकाकर फरार हो गया था. कड़ी मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने खनवां से गिरफ्तार किया.
ताजा मामला अकबरपुर का है जहां पांती गांव के अनील राजवंशी का पुत्र पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. गांव के पड़ोस की लड़की भगाकर ले जाने के आरोप में परिजनों ने स्वयं पकड़ कर पुलिस को शनिवार को सौंपा था.
रविवार को न्यायालय भेजने के पूर्व कोरोना जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से वह पुलिस को चकमा दे फरार हो गया. फिलहाल पुलिस खोजबीन में लगी है.
रजौली एसडीपीओ विक्रम सिहाग ने पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल गिरफ्तारी के लिए व्यापक पैमाने पर छापामारी आरंभ की गयी है.