मेला के अवसर पर पायोनियर कंपनी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन पुर्णिया / धमदाहा |

पिछले दिनों बम काली मेला में कुश्ती का आयोजन किया गया था जिसमें कुर्ते भाई एग्री साइंस पायोनियर कंपनी ने भी हिस्सा लिया.इस कार्यक्रम के दौरान महिला एवं पुरुष वर्ग का अलग-अलग दंगल कुश्ती हुआ. जिसमें पुरुष वर्ग में धमदाहा प्रखंड के नीरपुर निवासी मो अबरार विजेता बने तो वहीं महिला वर्ग में प्रीति यादव विजेता बनी.इस कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को पायोनियर कंपनी के जिलाधिकारी अभीजीत झा ने संबोधित किया और बताया कि हमारी पायोनियर कम्पनी सिर्फ बीज बेचने वाली कम्पनी नहीं है.बल्कि बीज बेचने के साथ-साथ गांव के समृद्धि और विकास के लिए भी काम करती है. इस कार्यक्रम में पूर्व मुखिया रामानंद सिंह पूर्व मुखिया मोहम्मद सफीक को पायोनियर पी 3526 सर्वाधिक उत्पादन लेने के लिए सम्मानित किया गया. इस मौके पर ट्रेनिंग मैनेजर लक्ष्मी पांडे पंकज कुमार मनीष कुमार सिंह उर्फ कुणाल सिंह सानू निकेश यादव सुमित कुमार समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे।