अंबेडकर जयंती पर छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित, निकाला गया शोभायात्रा – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के वारिसलीगंज के अंबेडकर कल्याण छात्रावास में भारतरत्न डॉ. अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह व शोभायात्रा का आयोजन किया गया। विभिन्न वाहनों पर सवार रहे मानववादी विचारधारा के महापुरुष बाबा साहब, सम्राट अशोक, संत रविदास , पेरियार रामास्वामी नायकर, जगदेव प्रसाद, फूलन देवी, दशरथ मांझी, एतवा रजवार, संत रविदास, वी पी मण्डल, बिजली पासी, बाबा चौहरमल व कांशीराम समेत विभिन्न महापुरुषों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर छात्रावास में स्थापित बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे वारिसलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित, कल्याण पदाधिकारी वीरेन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता, निशांत चौधरी, धर्मेंद्र राजवंशी, विनोद कुमार,कृषि पदाधिकारी, राजेश्वर कुमार पोस्टमास्टर, सुनील कुमार, छात्र नायक प्रेम रंजन, प्रमोद कुमार पेंटर मुखिया ने दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया।
सभा को उपस्थित पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं छात्रावास के छात्रों ने संबोधित किया और बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करने पर जोर दिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम रंजन पूर्व छात्र नायक अंबेडकर कल्याण छात्रावास के अध्यक्ष एवं संचालन हीरा रविदास ने किया ।
शोभायात्रा जय भीम के नारों से गूंज उठा पुरा वारिसलीगंज
शहर । अनुशासित तरीके से मानववादी विचारधारा के महापुरुषों के नारा पूरे शोभायात्रा के दौरान लगते रहा । शोभायात्रा में शामिल लोगों ने पूरे शहर में नीले रंग के ध्वज के साथ नारे लगाए ।
शोभायात्रा वारिसलीगंज में छात्रावास से शुरू हुई और अंदर बाजार होते मेन रोड से थाना होते हुए पुनः आयोजन स्थल छात्रावास आकर समापन हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी राजेंद्र चौधरी पूर्व मुखिया,जईम ख़ान , राजीव कुमार चौधरी, पप्पू चौधरी, दिनेश महथा, कृष्ण चौधरी, भुनेश्वर कुशवाहा, उमेश यादव, हीरा रविदास, बालेश्वर चौधरी, पप्पू चौधरी, नूतन चौधरी आदि ने अपने अपने विचारों को रखा ।