यूपी 90 वेब सीरीज फिल्म का प्रमोसन कार्यक्रम संपन्न – बांदा |

सहजाद अहमद |
उत्तर प्रदेश | बाँदा में “यूपी 90” वेब सीरीज फिलम का निर्माण किया है जिसमे सभी कलाकार बाँदा जनपद के हैं, फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रवीण चौहान हैं जिसका फिल्मांकन बुंदेलखंड के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया है । बुंदेलखंड के लगभग 100 से अधिक कलाकारों को वेब सीरीज में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाने का अवसर प्रदान किया गया । निर्माता-निर्देशक प्रवीण चौहान ने बताया कि “यूपी 90” वेब सीरीज के सीजन वन की सफलता के बाद सीजन टू का निर्माण किया गया है ।
“यूपी 90” वेब सीरीज फिल्म क पहले भाग से आगे की कहानी दिखाई गई है, इस की कहानी स्वयं प्रवीण चौहान द्धारा लिखी गई है और म्यूजिक डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा हैं । सिनेमा ग्राफी लक्की सिंह द्धारा की गई है । इस बार सीरीज में दो गाने दिखाएं गए हैं, पहला गाना महाकाल का और दूसरा बूटा । महाकाल का अभिषेक मिश्रा ने और बूटा गाना संतोष कुशवाहा द्धारा लिखा गया है । अभिषेक मिश्रा ने गीतों को अपनी आवाज से सजाया है, फ्रीज में सामाजिक लोगों ने भी मुख्य किरदार निभाया है जिसमें डॉक्टर शबाना रफीक, छाया सिंह, अतुल मोहन द्धिवेदी, संजय निगम अकेला, अखिलेंद्र, संचित मिश्रा, मिंटू यादव, आदर्श पांडे, गौरव सिंह चौहान, वीरेंद्र निषाद, नीरज निगम, महेश कुमार प्रजापति, राघवेंद्र सिंह, वीरेंद्र आदि । साथ ही बुंदेलखंड के विभिन्न क्षेत्रों कानपुर बांदा चित्रकूट ग्राम फतेहपुर भूरागढ़ नारायणी महोबा आज के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है । सीरीज का निर्माण तीन भागों में किया गया है जो कि भाग – 1 (20 जून), भाग – 2 (22 जून), भाग 3 (24 जून) को यूट्यूब के माध्यम से प्रवीण चौहान के नाम से आएगा । इसके पूर्व भी प्रवीण चौहान बैड टच गैंगस आफ बुंदेलखंड जैसी लघु फिल्म बना चुके हैं । इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रवीण कुमार ने बताया की इस फिल्म को बनाने का मुख्य उद्देश्य है की बुंदेलखंड की कलाकारों को सबके सामने लाया जा सके जिसमें यहां पर कलाकारों की प्रतिभा को सबके सामने लाने वाले मंचों की वृद्धि हो सके ।