
रवीन्द्र नाथ भैया |
हरजौत कौर के विवादित बयान पर विरोध का दौर जारी है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर पद से अविलंब हटाने की मांग जारी है. इसी क्रम में नवादा में भी विरोध प्रदर्शन कर पद से हटाने की मांग की गयी. ऐपवा ने खेद जताने के साथ पद से हटाने की मांग की.
बता दें बिहार कैडर की महिला आईएएस अधिकारी हरजोत कौर का बयान सुर्खियों में है. सुर्खियों में इसलिए क्योंकि सैनिटरी पैड और शौचालय को लेकर राजधानी पटना की छात्राओं के सवाल पर उनके जवाब अटपटे थे वहीं इन लड़कियों के सवाल पर हरजोत कौर के जवाब ने कई लोगों को असहज कर दिया.
ऐपवा ने सावित्री देवी के नेतृत्व में जूलुस निकाल तत्काल बिहार सरकार से उन्हें पद से हटाने की मांग की.