
रवीन्द्र नाथ भैया |
यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में आज खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक हुई। एक सप्ताह पूर्व सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभागए बिहार पटना के दिये गए निदेर्श के आलोक में वारिसलीगंज स्थित खाद्य गोदाम बिहार राज्य खाद्य निगम में दो दिनों से अनाज का उठाव मजदूरों के द्वारा नहीं हो रहा था। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार प्रभाकर ने बताया कि मजदूरों का राशि भुगतान कायर् लंबित था। मजदूरों को दो दिनांे के अन्दर बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया गया तब अनाज उठाव का कार्य शुरू हो गया।
जिलाधिकारी ने निदेर्श दिया कि राशन कार्ड आन लाईन आरटीपीएस में लंबित आवेदनों को हर ब्लाॅक के लिए तीन तीन टीम का गठन कर जाॅच करायें। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली को निदेर्श दिया गया कि तीन सदसीय जाॅच टीम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारीए प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आदि को सम्मिलित कर टीम का गठन करें। आरटीपीएस में सभी लंबित आवेदनों को उसका भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें और सुपात्र लाभुकों को राशन कार्ड बनाकर उपलब्ध करायें। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने लाॅगईन से एसडीओ को भेजेंगे। एसडीओ जाॅचोपरान्त राशन कार्ड बनाने की कारर्वाई करेंगे।
जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निदेर्श दिया कि विशेष कैम्प प्रखंडों और पंचायतों में लगाकर अवांछनीय लोगों राशन कार्डों की जाॅच कराकर निष्पादन करायें।
उन्होंने जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम नवादा को स्पष्ट निदेर्श दिया कि माह अप्रैल 2022 का खाद्यान 10 मई 2022 तक जिले के सभी डीलरों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक मे उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहत्ता, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, अजय कुमार प्रभाकर जिला आपूतिर् पदाधिकारी जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम नवादा के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.