
रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर के स्टेशन रोड में दिनदहाड़े भीड़ भाड़ इलाका में बैग चोरी के आरोप में लोगों ने दो युवकों को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। इसके पहले दोनों की पिटाई की गई। पकड़े गए युवकों में भदौनी का जौनी व महफूज शामिल है।
बताया जाता है कि गया जिले के टेकारी के अश्विनी कुमार अपने परिवार के साथ ट्रेन पकड़ने नवादा स्टेशन जा रहे थे। तभी बैग चोरी हो गई। उन्होंने हो-हल्ला करना शुरू कर दिया। ई रिक्शा चालक को धर दबोच लिया गया था तभी दो युवक बैग लेकर वहां पहुंच गए। यह देख लोगों ने दोनों की पिटाई कर दी। इस बाबत पीड़ित ने दोनों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
युवकों का कहना है कि रास्ते में बैग गिर गया था। जिसे लेकर पहुंचे थे। लेकिन लोगों ने बिना कुछ समझे पिटाई कर दी और चोरी के आरोप में फंसा दिया । स्थानीय लोगों के द्वारा युवक की पिटाई कर दी गई ।
अश्विनी कुमार के द्वारा दोनों युवक के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया ।
थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवक चोरी कर भाग रहे थे उसी दौरान लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।