BiharLife StyleState

उग्रवाद प्रभावित सिरदला में किया गया जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन – नवादा |

जिलाधिकारी उदिता सिंह के आदेश के आलोक में जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित की गयी।
शिविर में कुल 482 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 365 आवेदन केवल आपदा के काउन्टर पर प्राप्त हुए हैं। इसके अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना 31, राशन कार्ड 42, विभिन्न प्रकार के पेंशन के लिए 21 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से 61 आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।
शिविर में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा 21 से अधिक स्टाॅल लगाकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को बड़े धैर्य से सुना गया एवं आवश्यक मार्ग दर्शन एवं 61 समस्याओं को आन स्पाॅट निष्पादन किया गया।
इसके अलावे स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ प्रखंड के विकास से संबंधित फिडबैक लिया गया। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने अपर समाहर्ता और उप विकास आयुक्त को फूल और बुके देकर सम्मानित किया। स्थानीय प्रतिनिधियों ने आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण, पीएचईडी के द्वारा जल की आपूर्ति नहीं करना, मुख्यमंत्री आवास योजना, टोला सेवक की मनमानी आदि से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया।
संबंधित अधिकारियों को उपर्युक्त सभी समस्याओं को एक सप्ताह के अन्दर निवारण करने का निर्देश दिया गया।समीक्षा बैठक में प्रमुख अर्चना गुप्ता, सिरदला पंचायत की मुखिया कैलाश स्वर्णकार, जिला पार्षद, सरपंच, वार्ड मेंबर आदि जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिला स्तरीय समन्वय एवं राजस्व समिति की बैठक हुई। जिसमें रजौली अनुमंडल के अन्तर्गत सभी प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, राजस्व, प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा, योजना, मनरेगा, लोक शिकायत निवारण, आरटीपीएस, विकास, आपूर्ति, आईसीडीएस, समाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना आदि की समीक्षा बैठक की गई।
दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त
ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को कहा कि अमृत महोत्सव के अंतर्गत ली गयी सभी तालावों को लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्ता के साथ दो सप्ताह के अन्दर कार्य पूर्ण करें। इसके अलावे जल जीवन हरियाली योजना, जिला जल स्वच्छता समिति के द्वारा कम्यूनिटी मोबेलाईजर को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी पेंडिंग मामलों को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करायें।
उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने राजस्व और भूमि से संबंधित सभी समस्याओं को यथाशीघ्र निवारण करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
डाॅ0 कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सभी लोक प्राधिकारों को लंबित अतिक्रमण से संबंधित सभी मामले को यथाशीघ्र निवारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों को चार दिनों के अन्दर निवारण करने का प्रयास करें। लोक प्राधिकार मामले की सुनवाई में उपस्थित रहें और त्वरित निष्पादन कराना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार ने सिरदला प्रखंड के अंतर्गत कस्तूरवा गाॅधी आवासीय विद्यालय के विस्तार के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए अंचलाधिकारी को कहा गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भवन निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश उपस्थित अंचलाधिकारी को दिया गया।
डीपीएम जीविका ने कहा कि सभी प्रखंडों में जीविका पुस्तकालय के लिए दो कमरे की भवन की आवश्यकता है। अपर समाहर्ता ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंड मुख्यालयों में पुस्तकालय संचालन के लिए कमरे सुलभ करायें।
अपर समाहर्ता ने रोह, अकबरपुर और सिरदला के अंचलाधिकारी को सभी लंबित म्यूटेशन को विभागीय निदेश के अनुसार पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मचारियों के कार्याें पर निगरानी करें और उन्हें प्रशिक्षित भी करें।
आरटीपीएस की समीक्षा के क्रम में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कहा कि सभी काउन्टरों को सक्रिय करायें। आम जनता किसी साइवर कैफे या वसुधा केन्द्र पर जाकर आन लाईन आवेदन नहीं करें, इससे उनकी आर्थिक दोहन की जाती है। सादे कागज पर भी लिखकर आवेदन आरटीपीएस काउन्टर पर जमा कर सकते हैं। ओवीसी प्रमाण पत्र बनाने के लिए अब जाति, आवास एवं आय प्रमाण पत्र मांग नहीं करने का सख्त निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया।


अधिकारी स्वयं अपने स्तर से आवेदक की आय, जाति आदि का पता कर ओवीसी प्रमाण पत्र निर्गत करेंगे।विशेष शिविर में अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, संतोष कुमार निदेशक डीआरडीए, मो0 जफर हसन भूमि सुधार उप समाहर्ता रजौली, अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रियंका सिंहा, श्री सुजीत कुमार, अमु अमला, प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी, राजेश कुमार दिनकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, गुलाम अनवर अंचल अधिकारी रजौली के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button