BiharLife StyleState

राजधानी पटना के रा. मध्य विद्यालय दरियापुर में हेलमेट का वितरण – पटना |

रवि रंजन |

पटना, राजधानी पटना के रा. मध्य विद्यालय दरियापुर ,संपतचक में बच्चों एवं अभिभावकों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के सौजन्य से इंडियन हेड इंजरी फाउंडेशन ने पटना में सुरक्षा अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत राष्ट्रीय-राजकीय सम्मान से सम्मानित समाजसेविका-शिक्षिका डॉ. नम्रता आनंद, वोकैट संस्था की श्रीमती कंचन कुमारी और देवेश कुमार की टीम ने रा. मध्य विद्यालय दरियापुर, संपतचक में राइड टू सेफ्टी अभियान के तहत हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। डा. नम्रता आनंद के नेतृत्व में बच्चों व उनके अभिभावकों को हेलमेट वितरित किया गया।
इस अवसर पर कंचन कुमारी ने कहा, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के सौजन्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है जिसका उद्देश्य पटना में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों को अभी से ही सड़क के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है। लोगों में हेलमेट एवं सीट बेल्ट न लगाने की आदत एक बेहद संजीदा एवं चिंता का विषय है। हेलमेट हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। हेलमेट का उपयोग नहीं करने से हादसे में अनहोनी का खतरा बना रहता है।
देवेश कुमार ने कहा, हेलमेट की असली अहमियत दुर्घटना के समय ही पता चलती है। हेलमेट से बेहतर कोई दूसरा सुरक्षा कवच नहीं है।दो पहिया वाहन चलाने वाले सैकड़ों युवा हर साल सिर की गंभीर चोटों से जान से हाथ धो बैठते हैं। इन्हें सिर की गंभीर चोटों से केवल हेलमेट ही बचा सकता है।
डा. नम्रता आनंद ने बताया कि हेलमेट पहनना सुरक्षा की दृष्टि से सही होता है।सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें हेलमेट नहीं लगाने के कारण हुई हैं। इसलिए जागरूक हों और अपनी अनमोल जान की परवाह करते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। हम सुरक्षित हैं तो परिवार सुरक्षित है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी है। हेलमेट का उपयोग करें एवं अन्य को भी प्रेरित करें। यातायात नियमों का पालन करने से हादसों से बचा जा सकता है।
वहीं रा. मध्य विद्यालय दरियापुर ,संपतचक के प्रधानाध्यापक कमलेश प्रसाद सिंह ने इस पहल की सराहना की और इस पुनीत कार्य केआईसीआईसीआई लोम्बार्ड ,डॉ. चित्रा, डॉ. नम्रता आनंद, कंचन कुमारी और देवेश कुमार को धन्यवाद दिया है।इस कार्यक्रम को आयोजित कराने में शिक्षक सोनी नंदा, सत्येन्द्र कुमार, साहेब कुमार और दिलीप कुमार ने भी सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button