BiharCrimeLife StyleState
नबालिक लडकी से दुष्कर्म – नालंदा |

संतोष भारती |
कतरीसराय -(नालन्दा) : स्थानीय थानाक्षेत्र के पटोरिया गाँव में एक नबालिक लडकी से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है । घटना बुधवार दोपहर दो बजे का बताया जाता है ।इस सम्बन्ध में पीडिता की माँ ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है ।आवेदन मे आरोप लगया गया है कि पीडिता के चाचा के घर जनेउ का कार्यक्रम था परिवार के सभी सदस्य वही गये हुये थे घर मे अकेली नबालिक लडकी थी । इसी का फायदा उठाकर गाँव के ही स्व० कृष्ण माघव सिह के पुत्र मुरली मनोहर घर मे घुसकर नबालिक के साथ दुष्कर्म किया । इस सम्बन्ध में थानाघ्यक्ष शरद कुमार से पुछे जाने पर बताया गया कि लडकी को मेडिकल के लिये बिहारशरीफ भेज दिया गया है ।पुलिस मामले की जांच में जुटी है जबकि आरोपी फरार है |