जिले के कटरा रजिस्ट्री ऑफिस के लिपिक रवि चौरसिया को आई एस आई एजेंट के आरोप में गिरफ्तार किया – मुजफ्फरपुर |

मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थानाअध्यक्ष कटरा के द्वारा कटरा रजिस्ट्री ऑफिस में पदस्थापित लिपिक रवि चौरसिया को आई एस आई एजेंट के आरोप में गिरफ्तार किया है बता दें कि रवि चौरसिया प्रतिबंधित गोपनीय एवं संवेदनशील सूचनाएं तथा दस्तावेज अपने मोबाइल फोन में रखने तथा महिला हैंडलर आई एस आई से धन के लोभ में व्हाट्सएप एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भेजने का काम करता था पूछताछ में उसने बताया कि भारी वाहन निर्माण करखाना आबाडी चेन्नई {रक्षा मंत्रालय}जब लिपिक के पद पर कार्य करता था उस समय उसकी मुलाकात फेसबुक के माध्यम से सानवी शर्मा नाम की एक महिला आई एस आई एजेंट से हुई जिसके प्रेम जाल में फस कर पैसे के लोभ में इनके द्वारा अपने मोबाइल फोन से भारी वाहन निर्माण कर खाना अवाडी चेन्नई {रक्षा मंत्रालय}मे बनने वाले टैंक तोप एवं अन्य रक्षा उपकरणों से संबंधित गोपनीय यांत्रिक जानकारियों का फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आई एस आई एजेंट को उपलब्ध कराया गया तथा इसके बदले में अपने एसबीआई के खाता नंबर 38044489328 मे पैसों का ऑनलाइन भुगतान लिया अभी भी रवि चौरसिया आई एस आई के संपर्क में है तथा इसके मोबाइल फोन के मेमोरी कार्ड एवं गैलरी में राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा उत्पन्न करने वाले कई प्रतिबंधित गोपनीय एवं संवेदनशील सूचनाएं सुरक्षित है पुलिस ने इस मोबाइल को जप्त कर लिया है तथा रवि चौरसिया खिलाफ कार्रवाई की जा रही है