प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम हो रही वसूली – रोहतास |

रोहतास जिला के शिवसागर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर मोहम्मदपुर पंचायत के गांवो में लोगों से वसूली हो रही है।आज दर्जनों ग्रामीण शिकायत लेकर शिवसागर प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचे है।मोहम्मदपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के मुखिया नाम आवास में शामिल करने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे हैं। यह मामला शिवसागर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा तक भी पहुंचा है।इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए और उनके सख्ती के बाद आवास सहायक को चेतावनी देते हुए दर्जनों आवास सहायकों का एक पंचायत से दूसरे पंचायत में तबादला कर दिए।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि गांव के ऐसे सबसे गरीब लोग, जिनके पास रहने की छत न हो,छप्पर में परिवार रह रहा हो।उनको सरकार की ओर से निःशुल्क प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाता है।